रमन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बना अव्वल,,,प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई संसदीय सचिव ने,,,
कोरबा। संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन के नेतृत्व में जनसंपर्क यात्रा कटघोरा मंडल के ग्राम आछीदादर मोहनपुर से सिंघाली, अमरपुर, विजयपुर तथा अभयपुर, बहरापारा पहुंची जहां संसदीय सचिव और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों का सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर अलग अलग शक्ति केंद्र में मंच के माध्यम से श्री देवांगन ने कहा कि देश में सबसे पहले खाद्य सुरक्षा देने वाला राज्य छत्तीसगढ़ राज्य हैं। जो आज एक रुपए किलो में चावल और मुफ्त में नमक दे रही हैं आदिवासी बाहुल्य जिले में 5 रू किलो में चना और शक्कर दे रही है। यह देश का पहला राज्य है। जहां मनरेगा के अंतर्गत 50 दिन का अतिरिक्त रोजगार दिया जा जाता है। देश में सर्वाधिक किसान क्रेडिट कार्ड बांटने वाला राज्य अभी छत्तीसगढ़ है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका वितरण करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जो अब तक 13.76 लाख श्रमिक को चरण पादुका वितरण किया है। इस तरह से पिछले 14 सालों से रिकॉर्ड देखा जाए तो पहले शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व माध्यमिक शाला की संख्या 2003 में 7098 थी जो आज 16674 है वही हाई स्कूल 2003 में 11763 जो आज 2643 है हायर सेकेंडरी स्कूल की बात करें पहले 1386 थी अब बढक़र 3898 हो चुकी है। सरस्वती सायकल योजना के तहत शिक्षा को बढ़ावा देते हुए बालिकाओं को पिछले 14 सालों में जब से छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से 4.63 लाख कन्याओं को साइकिल का वितरण किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ राज्य की साक्षरता पहले 64 प्रतिशत थी जो आज 71 प्रतिशत हो चुकी है।
इस अवसर पर शिवचरण राठौर, प्रफुल्ल तिवारी, मनोज शर्मा, ललिता डिकसेना, संतोष देवांगन, छगन साहू, भरत जायसवाल, संजय शर्मा, राजकुमारी पटेल, सुरेंद्र गर्ग, नरेंद्र पाटनवार, सतीश जायसवाल, द्वारिका शर्मा, दीपक जायसवाल, मुरली साहू, केशव चौहान, उत्तरा चौहान, उमा शुक्ला, आलोक पांडे, रामभरोस निषाद, रमेश गुरुद्वान, उदय सिंह, उमा शुक्ला, रुपेश डिकसेना, कुलदीप डिकसेना, जितेंद्र जोशी, अतुल दास, जगदीश यादव, अरविंद सिंह राजपूत, मनोज सोनी, अशोक तिवारी, सुंदर सिंह, भागीरथी कश्यप, फुलदास धीरेंद्र तिवारी, निलेश साहू, संजू यादव उपस्थित थे।