December 23, 2024

कोरबा 16 जून। आनंद नगर क्षेत्र में एक युवती की आखिरकार मौत हो गई। वह अपने घर में सिगड़ी की चपेट में आकर बुरी तरह से जल गई थी। अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। सभी प्रयासों के बावजूद महिला को नहीं बचाया जा सका। सीआरपीसी की धारा 174 के अंतर्गत पुलिस ने मर्ग कायम किया है और जांच कर रही है। खबर में बताया गया कि जूही श्रीवास ने व्रत रखा था। शाम को वह फलाहार तैयार करने के लिए सिगड़ी जला रही थी। इसी दौरान कोयला के धधकने के साथ उसकी साड़ी का पल्लू संपर्क में आ गया। वहां से लगी आग ने शरीर को अपनी चपेट में लिया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन हरकत में आए। कंबल डालकर व दूसरे तरीके से आग बुझाने का प्रयत्न किया गया। इसके बाद युवती को अस्पताल में दाखिल कराया गया। कुछ घंटे छटपटाने के बाद उसकी सांसें थम गई। अस्पताल चौकी पुलिस इस बारे में परिजनों का बयान लिया है जिसमें मूल रूप से सिगड़ी से जलने की बात पर फोकस किया गया।

Spread the word