December 23, 2024

समाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहा परिवार, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

कोरबा 16 जून। जिले के कोरबी चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम दमुहा मुडा निवासी गुलाब सिंह मरपच्ची ने कुछ नामजद लोगों पर समाजिक बहिष्कार कर प्रताडि़त किये जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कोरबा को पत्र लिखकर मामले की जांच कराए जाने व दोषियो पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।   

पत्र में ग्रामीण ने उल्लेख किया है कि उनका गांव जिले के पोड़ीउपरोड़ा तहसील अंतर्गत अवस्थित है । जहां वह अपने परिवार सहित निवास करता है। उसके पुत्र की शादी 3 माह पूर्व समाज के ही एक युवती से हुई थी। जिसमें गांव के लोगों, परिवार जनों तथा समाजिक लोगों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें सभी ने उपस्थिति दर्ज करायी थी। शादी के दौरान खानपान अचार- विचार, तथा सामाजिक क्रियाकलाप भी भली भाती हुई लेकिन इसके पश्चात बुजुर्गो तथा समाज के कर्ताधर्ताओं द्वारा तरह तरह की बाते करते हुए उसके परिवार की सामाजिक बहिष्कार किये जाने का आदेश दे दिया गया है। तब से लेकर अब तक उसके परिवार को सामाजिक कार्यो जैसे विवाह, जन्म-मरण के कार्यो में बहिष्कृत कर प्रताडि़त किया जा रहा है। जिससे उसे तथा उसके परिवार जनों को मानसिक प्रताडऩा झेलनी पड़ रही है। अत: मांग है कि मामले की जांच करा कर दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

Spread the word