November 23, 2024

डायल 112 ने पकड़ा बांकीमोंगरा में कबाड़

कोरबा 8 अगस्त। जिले के बाकीमोगरा क्षेत्र में विगत 4 वर्ष पूर्व बंद पड़े एसईसीएल के भूमिगत 4 नंबर की खदान से इन दिनों भारी मात्रा में कबाड़ चोरी का कारोबार जमकर चल रहा है।जहां बांकीमोंगरा में संचालित एसईसीएल चिकित्सालय के समीप दुकान खोल कबाड़ का व्यवसाय करने वाले एक शातिर कबाड़ी द्वारा उक्त खदान से लोहे की चोरी कर वाहन में लादकर ले जाने की डायल 112 को दी गई सूचना उपरांत मौके पर पहुँचे 112 की टीम द्वारा कबाड़ी को चोरी के सामान सहित पकड़कर थाने के सुपुर्द किया गया।
इस संबंध पर सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा में संचालित एसईसीएल चिकित्सालय के समीप ही रंजीत साहू नामक शातिर कबाड़ी द्वारा अपना कबाड़ दुकान का संचालन किया जा रहा है।जहाँ प्लास्टिक, कागज, पुट्ठा खरीदी की आड़ में बंद पड़े उक्त खदान से भारी मात्रा में लोहे की चोरी कर अन्यंत्र खपाने का कार्य किया जाता है।बीते शुक्रवार 08 अगस्त की शाम लगभग 6:30 बजे उक्त कबाड़ी द्वारा एसईसीएल के बांकीमोंगरा में बंद पड़े 4 नंबर भूमिगत खदान से लोहे के बड़े-बड़े चैनल गाटर को काटकर तथा अपने चारपहिया वाहन में लादकर कबाड़ दुकान लेकर गया।जहां से खपाने अन्यंत्र भेजने के फिराक में था कि मामले की सूचना मुखबीर द्वारा डायल 112 को दी गई।जहां मौके पर पहुँची 112 की टीम ने वाहन में लोड चोरी का सामान सहित शातिर कबाड़ी रंजीत साहू को पकड़कर बांकीमोंगरा थाने के सुपुर्द किया गया।

Spread the word