November 24, 2024

बालको द्वारा विश्व योग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

कोरबा (बालकोनगर) 21 जून। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने विश्व योग दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर योग शिविर आयोजित किए। बालको सी.एस.आर. द्वारा आयोजित कवर्धा, मैनपाट तथा बालको में कुल 24 प्रमुख स्थानों पर योगाभ्यास शिविर में लगभग 1000 नगरवासियों तथा कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। बालको अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों, बालकोनगर के अनेक शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, व्यावसायिक एवं सामाजिक संगठनों तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने आयोजन में शिरकत की।

योग शिविर में बड़ी संख्या में योग साधकों की भागीदारी पर प्रसन्नता जताते हुए बालको के कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति ने कहा कि आज पूरी दुनिया ने भारत की प्राचीन विद्या योग को मान्यता दी है। उन्होंने कहा कि योग साधना सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखने का जरिया नहीं है बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य और आध्यात्मिक उन्नति का जरिया भी है। योग विद्या ने विश्वभर में नई ऊंचाइयों को छूआ है। उन्होंने कहा कि बालको प्रबंधन द्वारा प्रति वर्ष विश्व योग दिवस के अवसर पर बालकोनगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से शिविर का आयोजन प्रशंसनीय है।

बालकोनगर में धूमधाम से योग दिवस मनाया गया और सभी योग साधकों ने विविध योगासनों कपालभाति, अनुलोम विलोम, भुजंगासान, सेतु बंध, त्रिकोणासन आदि का अभ्यास किया। योग साधकों और बालको कर्मचारियों ने जीवनशैली में नियमित रूप से योग को अपनाने का निश्चय किया।

Spread the word