December 23, 2024

कालातीत दवाएं मिली स्कूल में.. रोकी प्रधान पाठक की वेतनवृद्धि

कोरबा 25 जून। कोरबा शहर के शासकीय प्राथमिक शाला कोरबा टाऊन की हेड मास्टर श्रीमती एच एक्का की लापरवाही की वजह से चोटिल छात्र को जहां उपचार का लाभ नहीं मिला वहीं जब अधिकारियों के संज्ञान में यह बात लाई गई तो जांच में स्कूल में एक्सपायरी डेट की दवाईयां रखा होना पाया गया। हेडमास्टर को नोटिस जारी करने के साथ ही डीईओ द्वारा एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश जारी किया गया है। चोटिल छात्र का उपचार बीईओ द्वारा कराया गया। छात्र को लगी चोट तो मामूली है लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा बरती गई लापरवाही काफी गंभीर है। गुरुवार 23 जून को दोपहर भोजन अवकाश के दौरान कोरबा टाऊन प्राथमिक शाला (थाना स्कूल) में कक्षा पहली का छात्र गिरकर चोटिल हो गया, उसे दांए घुटने में चोट आई। छात्र को स्कूल में ही फस्र्ट एड बॉक्स के जरिए उपचार लाभ मिल जाना चाहिए था लेकिन उसके पिता सुरेन्द्र मनहर को बुलाकर घर भेजा गया। पिता से पूछने पर बताया कि स्कूल में रखी दवा एक्सपायरी हो चुकी है। चूंकि शासन के निर्देश पर सभी स्कूलों में फर्स्ट एड बॉक्स रखा जाना अनिवार्य किया गया है और इसके लिए दर्ज विद्यार्थी अनुसार राशि भी दवा आदि के लिए प्राप्त होती है किन्तु कोरबा टाऊन स्कूल में इसकी अनदेखी की गई। घटनाक्रम से तत्काल कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज को अवगत कराया गया।

Spread the word