December 24, 2024

विवाहेत्तर संबंध को लेकर पत्नी का किया हत्या, पति जेल दाखिल

कोरबा 25 जून। पत्नी को उसके प्रेमी के साथ संदिग्ध हालत में देखते ही पति का पारा तमतमा गया और उसने हथौड़ा मारकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। गनीमत रही कि प्रेमी युवक आक्रोशित पति के हाथ नहीं लगा वरना घटना का स्वरूप कुछ और भी हो सकता था। पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।   

जानकारी के अनुसार घटना पसान थानांतर्गत ग्राम ढेलवा की है। यहां के निवासी कमलेश कुमार की पत्नी का ग्राम खरडी निवासी कार्तिक उरांव के साथ अवैध संबंध था। इस बात की जानकारी कमलेश को होने पर उसने ग्राम पंचायत सैला के सरपंच पति भुजबल सिंह से दो माह पहले संपर्क किया और अवैध संबंध की जानकारी देते हुए गांव में बैठक कराने की बात कही। दो माह पहले गांव में पंचायत बैठी जिसमें कमलेश के ससुर जयराम, सास मुथी बाई व खड़ीचंद्र प्रीतम भी शामिल हुए। बैठक में कमलेश और उसकी पत्नी को समझाईश दी गई कि अब विवाद नहीं करना है। इसके एक सप्ताह बाद कमलेश की पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके ग्राम बेलगोहनी थाना गौरेला चली गई। 15 जून को वह वापस पति कमलेश के पास लौटी थी। इस बीच 23 जून गुरुवार को दोपहर 2 बजे कमलेश कामकाज करके घर वापस लौटा तो उसकी पत्नी और प्रेमी कार्तिक उरांव कमरे के अंदर दरवाजा बंद कर संदिग्ध हालत में मौजूद मिले। कमलेश ने दरवाजे को धक्का देकर भीतर प्रवेश किया तो कार्तिक वहां से भाग निकला, उसका पीछा कमलेश ने किया लेकिन हाथ नहीं लगा। गुस्से से तमतमाया कमलेश घर वापस लौटा और पत्नी कमला बाई 30 वर्ष के सिर पर हथौड़ा और लोढ़ा से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। कमला बाई जमीन पर गिर पड़ी और मौत हो गई।

Spread the word