October 5, 2024
हर दिन

*मंगलवार, आषाढ़ कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार अट्ठाईस जून सन दो हजार बाईस*

*देश में आज –*

• यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान और अबू धाबी शासक के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई का करेंगे दौरा

• पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात के नए राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक के रूप में चुने जाने पर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को बधाई भी देंगे

• लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 समारोह के साथ सड़क निर्माण में नवाचार और उत्कृष्टता कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त) की मौजूदगी में नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में शाम 5 बजे करेंगे

• केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दोपहर 12 बजे स्टीन ऑडिटोरियम, इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में डाक कर्मयोगी ई-लर्निंग पोर्टल और मेघदूत पुरस्कार समारोह का शुभारंभ करेंगे

• जीओएएल (गोइंग ऑनलाइन एज लीडर) के दूसरे चरण का शुभारंभ 2.0 और चरण 1 से गुरुओं के अभिनंदन कार्यक्रम में नई दिल्ली स्थित भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए) परिसर में दोपहर 3:45 बजे भाग लेंगे केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा

• केंद्रीय कपड़ा, वाणिज्य एवं उद्योग और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल शाम 6 बजे अशोक, कन्वेंशन हॉल, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में 23वें हस्तशिल्प निर्यात पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल

• केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह लिस्बन में संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन के पूर्ण सदन के समक्ष भारत का बयान करेंगे पेश

• जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक आज और 29 जून, 2022 को चंडीगढ़ में होगी

• पशुपालन और डेयरी विभाग (डीएएचडी) सचिव अतुल चतुर्वेदी कर्नाटक के बेंगलुरु में वन हेल्थ पायलट प्रोजेक्ट करेंगे लॉन्च

• पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, सांसद किरण खेर के साथ, चंडीगढ़ में पंजाब राजभवन से 40 इलेक्ट्रिक बसों के दूसरे बैच के पहले वाहन को झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

• तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव हैदराबाद में बिजनेस इनक्यूबेटर टी-हब की नई सुविधा का करेंगे उद्घाटन

• भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल करेगा मुलाकात

• न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां हैदराबाद में राजभवन में तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में लेंगे शपथ

• विलेज, मालाहाइड में भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी 20 मैच

• भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की जयंती.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word