November 24, 2024

खजाने की लालच में की धार्मिक स्थल की खुदाई, ग्रामीणों में आक्रोश

कोरबा 20 जुलाई। जमीन में गड़े खजाने की तलाश में करतला के डोंगदरहा गांव स्थित धार्मिक स्थल को निशाना बनाया । जहां खजाने के लालच में खुदाई कर दी गई। सुबह घटना का पता चलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है।

करतला थाना अंतर्गत डोंगदरहा के 3 मोहल्ले के मध्य में स्थित पीपल पेड़ के नीचे धार्मिक स्थल है, जहां सोमवार की रात जमीन में गड़े खजाने की लालच में पहुंचे अंधविश्वासियों ने नीचे के हिस्से में खुदाई की। मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण वहां पूजा करने पहुंचे तो धार्मिक स्थल के बाहर गड्ढ़ा होना पाया। इसकी जानकारी गांव में दी गई। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे, जिन्होंने घटना को लेकर आक्रोश जताया, जिस तरीके से मंदिर के अंदर खुदाई हुई है उससे पंचायत ने भी गड़े धन खजाना के लालच में ऐसा किए जाने की आशंका जाहिर की है। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह गड़ा धन खजाना को लेकर अंधविश्वास फैला हुआ है। कई जगह रात में खुदाई कर तलाश किया जाता है। पहले भी इसी कारण हत्या तक की वारदात हो चुकी है। इसके बाद लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं।

Spread the word