December 23, 2024

अधिवक्ता संघ ने न्यायाधीश टोप्पो का स्थानांतरण की मांग की

कोरबा 20 जुलाई। व्यवहार न्यायालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कटघोरा अधिवक्ता संघ द्वारा अपर सत्र न्यायाधीश वेन्सेस्लास टोप्पो के स्थानांतरण की एकाएक मांग उठी, जहां कटघोरा अधिवक्ता संघ द्वारा एकराय होकर माननीय न्यायाधिपति महोदय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के नाम पत्र लिख कटघोरा अपर सत्र न्यायाधीश वेन्सेस्लास टोप्पो के स्थानांतरण की मांग की गई।

अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने कोरबा जिला के जिला न्यायाधीश कटकवार से सौजन्य भेंट मुलाकात की, जहां अधिवक्ता संघ द्वारा बताया गया कि टोप्पो साहब द्वारा अधिवक्ता साथियों से दुव्र्यवहार किया जाता है, जिसे कटघोरा अधिवक्ता संघ जायज नही मानता है, दरअसल कटघोरा अधिवक्ता संघ की माने तो कटघोरा व्यवहार न्यायालय में वेन्सेस्लास टोप्पो अपर सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थ है इनकी पदस्थापना के बाद से अधिवक्ताओ को अपमानित व दुव्र्यवहार का सामना करना पड़ रहा है, लिहाजा कटघोरा अधिवक्ता संघ द्वारा 19 जुलाई 2022 को सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई। जिसमे समस्त अधिवक्ताओं द्वारा एकराय होकर प्रस्ताव क्रमांक 110 में पारित किया गया कि उनकी कोर्ट से कटघोरा अधिवक्ता संघ के सभी सदस्यगण कार्य से स्थानांतरण होने तक विरत रहेंगे।

अधिवक्ता संघ द्वारा माननीय न्यायाधिपति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के अनुरोध किया है कि कटघोरा न्यायालय पदस्थ अपर सत्र न्यायाधीश वेन्सेस्लास टोप्पो के स्थानांतरण होने तक समस्त प्रकरणों की सुनवाई अन्य न्यायालय में करने आदेशित करे व न्यायाधीश टोप्पो का जल्द स्थानांतरण करने की कृपा करें।

Spread the word