November 22, 2024

रिंगनिया व खंरगापारा में हाथियों ने उत्पात मचाते रौंदी फसल

कोरबा 24 जुलाई। जिले के कटघोरा वनमंडल के एतमानगर व पसान रेंज में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जहां 28 की संख्या में हाथी एतमानगर रेंज के रिंगनिया एवं खरंगापारा में घुम रहे है। वहीं 16 हाथियों का दल पसान परिक्षेत्र के जंगलों में सक्रिय है।

एतमानगर रेंज के रिंगनिया व खरंगापारा में घुम रहे हाथियों ने बीती रात उत्पात मचाते हुए 4 ग्रामीणों के धान की फसल को तहस-नहस कर दिया। हाथियों के खरंगापारा और रिंगनिया पहुंचने तथा फसलों को रौंदे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आज सुबह गांव पहुंचे और हाथियों द्वारा रात में किये गये नुकसानी का सर्वे करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। हाथियों के क्षेत्र में आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वहीं वन विभाग हाथियों को बस्तीयों में आने से रोकने व नुकसान से बचाने के लिए सतर्क है और आसपास के गांवों में मुनादी कराने के साथ ही हाथियों की लगातार निगरानी कर रहा है।

Spread the word