December 23, 2024

बंद ट्रेनों को शुरू कराने के लिए 26 को करेंगे रेल रोको आंदोलन

कोरबा 24 जुलाई। रेल रोको आंदोलन से माकपा कोरोनाकाल से बंद यात्री ट्रेनों के परिचालन की मांग करेगी। इसके लिए 26 जुलाई की तारीख तय की गई है। आंदोलन को सफल बनाने माकपा शहर से गांवों में लोगों की बैठक ले रही है। कोरोना के मामले बढऩे पर दो साल पहले सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गेवरा व कोरबा स्टेशन से छूटने वाली कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था।

रेल यात्रियों की कई सुविधाओं में कटौती कर दी गई थी। अधिकांश ट्रेनों का परिचालन अब तक शुरू नहीं हो सका है। इससे रेल यात्रियों में नाराजगी है, इन्हें आवाजाही में दिक्कतें हो रही है। विभिन्न संगठनों ने सभी ट्रेनों के परिचालन की मांग कर चुके हैं। लेकिन इस ओर रेल प्रबंधन ध्यान नहीं दे रही है। माकपा ने ऐलान किया है कि 26 जुलाई को कुसमुंड से गेवरा तक कई जगह चक्काजाम करेंगे।

Spread the word