बेमुद्दत हड़ताल की तैयारी में जुटा कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन
22 अगस्त से बेमुद्दत हड़ताल पर जाएंगे कर्मचारी अधिकारी, जिलाअध्यक्षों, तहसील, विकास खंड संयोजको की बैठक 9 अगस्त को
कोरबा 8 अगस्त। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी में जुट गया है। मंगलवार 9 अगस्त को यहां फेडरेशन से जुड़े संगठनों के जिला अध्यक्षों व तहसील विकासखंड संयोजको की बैठक भी बुलाई गई है।
बैठक में कई संगठनों के प्रांत अध्यक्ष भी होंगे शामिल। 34: महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर फेडरेशन लगातार आंदोलन करता रहा है। बीते माह 25 जुलाई से 29 जुलाई तक फेडरेशन ने लगातार 5 दिनों तक हड़ताल की थी। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों दफ्तरों में तालाबंदी की स्थिति थी। फेडरेशन के जिला संयोजक के आर डहरिया एवम महासचिव तरुण सिंह राठौर ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी को लेकर मंगलवार को पंचवटी विश्राम गृह के सभागार सीएसईबी चौक, कोरबा में दोपहर 12.00 बजे से महत्वपूर्ण बैठक आयोजित है। यह बैठक डॉक्टर लक्ष्मण भारती प्रांतीय महासचिव कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायपुर, प्रांताध्यक्ष आजाक्स व डॉक्टर बी पी सोनी संभागीय संयोजक बिलासपुर के मुख्य आतिथ्य में फेडरेशन से संबद्ध कर्मचारी अधिकारी संगठनों के कोरबा में निवासरत प्रांतीय एवं संभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला संयोजक के आर डहरिया एवम जगदीश खरे कार्यकारी संयोजक के नेतृत्व में आयोजित किया गया है। फेडरेशन अपील करता है कि संबद्ध संगठनों के समस्त पदाधिकरी एवम् कार्यकर्ता भगिनी,बंधु इस बैठक में अवश्य शामिल हों और अपने विचारों से सभा को अभिसिंचित करें। यह हमारे चौथा चरण का आंदोलन है, इसकी सफलता निश्चित ही परिणाम कारी रहेगा।