November 21, 2024

हाथियों के दल ने फसलों को किया नुकसान

कोरबा 12 अगस्त। कटघोरा वनमंडल में हाथी समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां के पसान रेंज में 26 हाथी दो अलग-अलग झुंडों में घूम रहे हैं। इन हाथियों ने बीती रात खोडरी व तुलबूल गांव में उत्पात मचाते हुए इन ग्रामीणों के घर को ढहा दिया। जबकि 05 किसानों की फसल भी रौंद दी। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तीन हाथी मरवाही क्षेत्र से फिर पसान सर्किल के खोडरी गांव पहुंच गए हैं।

इन हाथियों ने बीती रात बस्ती में प्रवेश कर एक ग्रामीण के मकान को ढहा दिया, जबकि पसान रेंज के ही लैंगा सर्किल के लोकड़हा क्षेत्र में घूम रहे 23 हाथियों के दल में से कुछ उत्पाती हाथी अलग होकर रात में तुलबूल गांव पहुंच गए और यहां उत्पात मचाते हुए दो ग्रामीणों के घर को तोड़ दिया। जबकि शेष हाथियों ने खेतों में पहुंचकर किसानों की बड़ी संख्या में फसल रौंद दी। हाथियों द्वारा खोडरी व तुलबुल में उत्पात मचाकर घर तोड़े जाने व फसलों को नुकसान किये जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और नुकसानी का सर्वे शुरू कर दिया है। रेंजर धमेंद्र चौहान ने बताया कि हाथियों को लेकर वन विभाग पूरी तरह सतर्क है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथियों के मौजूद रहने की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए उनसे हाथियों से दूर रहने को कहा गया है। वन विभाग के कर्मचारी हाथियों की लगातार निगरानी कर रहे है।

Spread the word