November 24, 2024

शासकीय राशन दुकानों में खाद्यान्न भण्डारण नही किये जाने पर जिला प्रबंधक नान को नोटिस जारी

कलेक्टर श्री संजीव झा ने समय सीमा में खाद्यान्न भण्डारण नही किये जाने पर की कार्यवाही

कोरबा 19 अगस्त। जिले के नौ शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में समय सीमा में खाद्यान्न भण्डारण नही करने पर नागरिक आपूर्ति निगम कोरबा के जिला प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं। कलेक्टर श्री संजीव झा ने शासकीय राशन दुकानों में खाद्यान्न सामग्री का भण्डारण नही किये जाने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रबंधक नान को तीन दिवस के भीतर स्वयं उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये है।

खाद्य निरीक्षक पाली से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार जिला प्रबंधक के द्वारा निर्धारित समय अवधि में शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न सामग्री का भण्डारण नही कराये जाने के कारण हितग्राहियों को समय अवधि में खाद्यान्न प्राप्त नही हो रहा है। जिससे ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। खाद्य निरीक्षक के प्रतिवेदन अनुसार विकासखण्ड पाली अंतर्गत संचालित कुल 94 शासकीय उचित मूल्य दुकानों मे से नौ शासकीय उचित मूल्य दुकान नवापारा, चैतमा, सपलवा, बारीउमरांव, नोनबिर्रा, बोईदा, बम्हनीकोना, मदनपुर एवं ईरफ में एक मुश्त खाद्यान्न सामग्री का भण्डारण नही किया गया है। जबकि शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रतिमाह आबंटित खाद्यान्न सामग्री के विरूद्व शासकीय उचित मूल्य दुकानों में माह की अंतिम दिवस तक एक मुश्त खाद्यान्न भण्डारण करने के निर्देश है।

जिला प्रबंधक नान द्वारा खाद्यान्न भण्डारण में अनियमितता एवं लापरवाही छत्तीसगढ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन का स्पष्ट उल्लंघन है। इसके अंतर्गत कलेक्टर श्री झा ने जिला प्रबंधक नान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही उपरोक्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों में शत प्रतिशत खाद्यान्न सामग्री का भण्डारण कराते हुए स्वयं उपस्थित होकर कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। जारी नोटिस में समय अवधि में संतोषप्रद जवाब नही होने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही भी प्रस्तावित करने का उल्लेख किया गया है।

Spread the word