November 24, 2024

जब्त ब्राउन शुगर, गांजा, प्रतिबंधित सिरप और इंजेक्शन को बालको थर्मल प्लांट में किया गया नष्ट

कोरबा 22 अगस्त। पुलिस की कार्रवाई में अलग-अलग स्थानों से जब्त ब्राउन शुगर, गांजा, प्रतिबंधित सिरप और इंजेक्शन को नष्ट किया गया। इसे बालको थर्मल पॉवर प्लांट की भट्ठी में जला दिया गया। इसे नष्ट करने के लिए हाई पॉवर ड्रग डिस्पोजल कमेटी का गठन किया गया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अलग-अलग कार्रवाई के दौरान पुलिस की ओर से मादक पदार्थ जैसे ब्राउन शुगर, गांजा, गांजा के पौधे, प्रतिबंधित सिरप और इंजेक्शन को जब्त किया गया था। मादक पदार्थ को थाने के मालखाना में सुरक्षित रखा गया था। इसे नष्ट करने की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी। विभागीय अधिकारियों की मंजूरी और कोर्ट से दिशा निर्देश लेने के बाद विभाग की ओर से बिलासपुर रेंज के कुल 190 प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। इसमें 4.111 टन गांजा, 131 नग गांजा के पौधा, 14 हजार 554 नग टेबलेट, तीन हजार 600 नग कफ सिरप, दो ग्राम ब्रॉउन शुगर व 347 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन को नष्ट किया गया है।

जब्त किए गए मादक पदार्थों को नष्ट करने के लिए बिलासपुर रेंज स्तर पर चार सदस्यीय हाई पावर ड्रग डिस्पोज़ल कमेटी का गठन किया गया था। समिति ने बिलासपुर रेंज के कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ व मुंगेली जिलों के नष्टीकरण योग्य 190 प्रकरणों में जब्त किए गए माल का नष्ट करने का निर्णय लिया। इस समिति में बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर, पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी अंकुर साहू को बतौर सदस्य शामिल किया गया था। बालको पॉवर प्लांट कोरबा में मादक पदार्थ को नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान अति पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप, अति पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the word