November 21, 2024
हर दिन

*गुरुवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार पच्चीस अगस्त सन दो हजार बाईस*

*देश में आज -कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:30 बजे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे संबोधित

• पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रात 8 बजे स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 के ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

• केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गति शक्ति संचार पोर्टल पर 5जी आरओडब्ल्यू आवेदन पत्र लॉन्च करेंगे और रिलीज राइट ऑफ वे (आरओडब्ल्यू) नियम संशोधन का शुभारंभ सम्मेलन हॉल, 13वीं मंजिल, संचार भवन, अशोक रोड, नई दिल्ली में शाम 4 बजे करेंगे

• केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार सुबह 9 बजे गलगोटियास यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा, यूपी में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 का करेंगे उद्घाटन

• भारतीय धातु संस्थान, दिल्ली चैप्टर आज से 27 अगस्त, 2022 के दौरान प्रगति मैदान (हॉल नंबर 5), नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी (एमएमएमएम2022) के 13वें संस्करण का करेगा आयोजन

• सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच पार्टी के दावे पर करेगी फैसला

• सर्वोच्च न्यायालय तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसे 2002 के गुजरात दंगों के मामलों में गवाहों को कथित रूप से गढ़ने और गवाहों को पढ़ाने के आरोप में 25 जून को गिरफ्तार किया गया था

• मद्रास उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ अन्नाद्रमुक के संयुक्त समन्वयक के. पलानीस्वामी की अपील पर सुनवाई करेगी जिसमें एकल न्यायाधीश के आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसने इस साल 11 जुलाई को हुई पार्टी की आम परिषद की बैठक को रद्द कर दिया और 23 जून, 2022 तक यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया

• दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और ईडी पर चर्चा के संबंध में अपने आवास पर नई दिल्ली में सभी AAP विधायकों की एक बैठक बुलाएंगे, AAP नेताओं पर सीबीआई की छापेमारी और भाजपा कथित रूप से दिल्ली सरकार को उखाड़ फेंकने का प्रयास कर रही है

• तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव रंगा रेड्डी कलेक्ट्रेट परिसर का उद्घाटन करेंगे

• भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) दो कंपनियों सुमंगल इंडस्ट्रीज और जीएसएचपी रियलटेक लिमिटेड की संपत्तियों की नीलामी करेगा ताकि निवेशकों से अवैध रूप से जुटाए गए धन की वसूली की जा सके

• टीआरएस मुनुगोड़े विधानसभा उपचुनाव के लिए जनसभा के साथ अपना अभियान करेगी शुरू

• 2 सितंबर को होने वाले एआईएफएफ कार्यकारी समिति के चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवार आज से नए नामांकन कर सकते हैं दाखिल

• तमिलनाडु, भाजपा किसान शाखा इरोड में मौन विरोध प्रदर्शन करेगी.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word