November 21, 2024
हर सोमवार

❤️🌑दिग्गज क्रिकेटर राजधनी में खेलेंगे, बढ़ेगा रोमांच,,,,

हमर राजधानी रायपुर के इंटरनेशनल शहीद वीर नारायणसिंह स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के सीरीज़-2 के फाइनल, सेमीफाइनल सहित 8 मैच खेले जाएंगे।इस सीरीज-2 के मैचों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, युवराज सिंह, हरभजन सिंह सहित कई विदेशी क्रिकेटरों को खेलते देखने का मौका मिलेगा।

ये मैच 10 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे।इस सीरीज में 8 देशों की टीमें शामिल होंगी, जिनमें भारत, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज़, बंगला देश व दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भाग लेंगे।

❤️🌑कृष्णकुंज के नोडल-अधिकारी करेंगे सुरक्षा व रखरखाव,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में बने कृष्णकुंज का छत्तीसगढ़-सरकार विकास कर रही है।इन कृष्णकुंज में वृक्षारोपण से जन-जन को जोड़ने और धर्मिक व सांस्कृतिक महत्व के पौधों का वृक्षारोपण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

गौरतलब है कि जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तेलीबांधा के कृष्णकुंज में वृक्षारोपण कर इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया है। इसी दिन राज्य के विभिन्न नगरीय निकायों में बने कृष्णकुंज में जनभागीदारी से वृक्षारोपण किया गया।मालूम रहे कि कृष्णकुंज की सुरक्षा व रखरखाव करने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।दरअसल,कृष्णकुंज की स्थापना अंधाधुंध पेड़ों की कटाई से पेड़ों के जीवन-अस्तित्व को बचाने तथा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए कृष्णकुंज की स्थापना को विस्तार दिया गया हैकृष्णकुंज के माध्यम से भरपूर आक्सीजन देने वाले बरगद,पीपल,चंदन,रुद्राक्ष,कदम्ब जैसे वृक्षों का रोपण किया जा रहा है।इसके अलावा आम, इमली, गंगाइमली, बेर, शहतूत, चिरौंजी, अनार, नीम, पलाश, बेल, आंवला जैसे फलदायी वृक्षों का रोपण भी किया जा रहा है।

❤️🌑छत्तीसगढ़ में नए सत्र से खुलेंगे 10 नए आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम कॉलेज,,,,

हमर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य में नए सत्र 2023-24 से 10 नए आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम आदर्श कॉलेज खोलने की तैयारी कर ली गई है।नए सत्र से इन कॉलेजों में पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी।उच्च शिक्षा विभाग ने चरणबद्ध रूप से आदर्श कॉलेज खोलने बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं।आदेश में बताया गया है कि ये कॉलेज क्रमशः रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, जगदलपुर, महासमुंद, कांकेर, अम्बिकापुर, कोरबा में आदर्श कॉलेज खोलने की तैयारी की जा रही है।

❤️🌑छत्तीसगढ़ में अपराधों का ग्राफ गिरा, बना शांति प्रदेश,,,,

देश में अपराधों का लेखा-जोखा रखने की सरकारी एजेंसी “नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो” ने वर्ष 2021 में देश में घटित अपराधों का ब्यौरा जारी कर बताया है कि छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ नीचे गिरा है और छत्तीसगढ़ अपराध कम करने के मामले में बेहतर स्थान पर आ गया है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिसम्बर 2018 में शपथ लेने के बाद से विकास, विश्वास व सुरक्षा के मूल मंत्र को लेकर छत्तीसगढ़ के हित में काम करने की शुरुआत की।मुख्यमंत्री ने इन साढ़े तीन वर्षों में राज्य में न्यायप्रिय व आत्मनिर्भर बनाने की बहुतेरी योजनाएं शुरू कर छ्त्तीसगढ़-मॉडल की पूरे देश में पहचान बनाई।मुख्यमंत्री ने विश्वास के मूलमंत्र से अबूझमाड़ में भी खेती की जा रही है,वहीं सुरक्षा मूलमंत्र से छत्तीसगढ़ में अपराधों में लगातार कमी आती जा रही है।ब्यूरो के मुताबिक,वर्ष 2018 के पहले और वर्तमान आंकड़ों से ज़ाहिर होता है कि अपराधिक मामलों में लगातार कमी आ रही है।मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में पुलिस ने चिटफंड कंपनियों व उनके संचालकों पर कार्रवाई,आदिवासियों पर दर्ज़ मामलों की वापसी,महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्रवाई,नक्सली समस्या पर प्रभावी नियंत्रण एवं नक्सलियों की गिरफ्तारी और पुलिस कर्मियों के कल्याण की विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं।गौरतलब है कि पुलिस ने पूर्व वर्षों की तुलना में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया है।इसके साथ ही राज्य के पुलिस परिवार के 72 हज़ार पुलिस जवानों और परिजनों के लिए कल्याणकारी योजनाएं प्रारम्भ किए गए हैं।ब्यूरो के मुताबिक,वर्ष 2018 में आपराधिक मामलों में छत्तीसगढ़ का 5 वां स्थान था जबकि वर्ष 2021 में राज्य 11वें स्थान पर आ गया है।

❤️🌑नांदगांव की वेट लिफ्टर कोमल गुप्ता केबीसी से 50 लाख जीतकर लौटीं,,,,

संस्कारधानी राजनांदगांव की वेटलिफ्टर कोमल गुप्ता का °केबीसी” में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर कड़े सवालों का जवाब देकर अपने शहर वापसी पर ज़ोरदार स्वागत हुआ।ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने अध्यक्ष कुलबीर भाटिया के साथ कोमल के घर पहुंचकर अभिनन्दन किया।कुलबीर भाटिया ने कहा कि यह नांदगांव के लिए गर्व की बात है कि कोमल महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठीं और हमारे शहर की बेटी आगे भी देश,राज्य व शहर का नाम रौशन करतीं रहेंगी।शहर ज़िला कांग्रेस के विकास त्रिपाठी, मोहम्मद याह्या, झम्मन देवांगन, फिरोज़ अंसारी, नासेर जिन्दरान, सूर्यकांत जैन, योगेंद्र प्रताप सिंह, के के सिंह, अतुल शर्मा, डॉ कुमार, खिलेश बंजारे, मज़हर खान, मोहन चुनूरकर, विजय अग्निहोत्री, शुभम कसार, संदीप जायसवाल, मुन्ना अग्रवाल, सतीश सोंनपीपरे, इज़राइल मुगल आदि भी अभिनन्दन में शामिल रहे।

❤️🌑तस्कर बेलगाम,,कार में 100 किलों गांजा के साथ तस्कर गिरफ्त में,,,,,

हमर छ्त्तीसगढ़ में बस्तर से जुड़े पड़ौसी राज्य ओडिसा की सीमा से लगे नगरनार थाना पुलिस ने सीमा गांव धनपुंजी में नाकाबंदी कर एक कार चालक से करीब 5 लाख कीमत का 100 किलो गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्त में लिया है।पुलिस ने एनपीडीएस की धारा 20 के तहत कार्रवाई कर तस्कर को अदालत में पेश किया,जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।ओडिसा से जगदलपुर की ओर आ रहे बोलेरो कार चालक अनिल कुमार सूर्यवंशी को 100 किलो गांजा के साथ धरदबोचा गया।गिरफ्तार गांजा तस्कर ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि वह गांजा बिलासपुर ले जा रहा था।

❤️🌑हमारे देश के मशहूर आला शायर जां निसार अख़्तर फरमाते हैं,,,,
//”बोझ दुनियां का उठाऊंगा कब तक,,,,,
हो सके तुमसे तो कुछ हाथ बटाओ यारों”,,,,,//❤️🌑

हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल, सम्पर्क- 094252 02561

Spread the word