October 2, 2024

हाथियों को काबू करने पसान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

कोरबा 11 सितम्बर। कटघोरा वन मंडल की तरफ से पसान क्षेत्र में दंतैल के समूह को काबू करने हाथी विशेषज्ञ की मदद ली जा रही है। इस हेतु तीन दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पसान रेंज में किया जा रहा है। शिविर में सरगुजा से पहुंचे हाथी विशेषज्ञ प्रभात दुबे की मदद ली जा रही। प्रभात दुबे को हाथियों के हमले से रोकथाम और उन्हें काबू में करने के सम्बंध में तकरीबन 30 वर्षो का लंबा अनुभव है। उन्ही की अगुवाई में शनिवार को पसान रेंज के अमझर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ।

इस अवसर पर प्रभात दुबे ने जंगली हाथियों का समुचित प्रबंधन, हाथियों का व्यवहार, हाथियों से सुरक्षित रहने के उपाय, जंगली हाथियों की अलग-अलग पहचान करने के तरीके, जन-धन की हानी को न्यूनतम स्तर पर लाने की विधियाँ आदि विषय पर ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया। श्री दुबे ने प्रशिक्षण के दौरान बताया की जंगल के किनारे बने हुये एकाकी मकान हाथियों से ज्यादा प्रभावित होते हैं। हाथी रहवास वाले जंगलों में वनोपज संग्रहण करना खतरे का काम होता है। जंगल के रास्ते एवं पगडंडियों का उपयोग करने से दुर्घटना की अधिक संभावना रहती है साथ ही हाथी प्रभावित क्षेत्रों में खेत खलिहान में रात्रि में सोना जन हानी का कारण बन सकता है। प्रभात दुबे के द्वारा इस दौरान ग्रामीणों को नर, मादा, एवं मकना हाथी के विषय में बताया गया। प्रशिक्षक श्री दुबे के द्वारा लोनर हाथी एवं मस्थ हाथी के व्यवहार एवं पहचान की जानकारी दी गई साथ ही पगमार्क से हाथियों की हाईट पता करने व डंग गोबर से भी हाथियों की पहचान के तरीके बताए गए।

Spread the word