July 4, 2024

निजात अभियान: यातायात बाधित करने वाले उठाए गए 350 वाहन

कोरबा 11 सितम्बर। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं यातायात पुलिस उप अधीक्षक शिवचरण सिंह परिहार के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस कोरबा ने एक माह के अंदर निजात अभियान के दौरान यातायात बाधित करने वाले मुख्य मार्ग पर बेतरतीब ढंग से खड़े किये गए 350 दुपहिया वाहनों एवं चार पहिया वाहनों को लॉक कर उनसे मूव्ही एक्ट की धारा 117/177 नो पार्किंग में खड़े किये जाने के कारण कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि लॉक किये गए उपरोक्त वाहनों से उक्त धारा अंतर्गत 1 लाख 5 हजार रुपए के जुर्माने की कार्रवाई भी की गई है। इस जुर्माना राशि को यातयात पुलिस ने शासकीय कोष में जमा कर दिया है। इसी तरह यह कार्रवाई निजात अभियान के तहत यातयात अवरूद्ध करने वाले वाहनों के चालकों के विरूद्ध लगातार की जा रही है। यातायात डीएसपी श्री परिहार के निर्देशन में क्रमश: एएसआई मनोज राठौर, घनश्याम सिंह राजपूत, सुदामा पाटले, राजेंद्र पांडेय, तरूण जायसवाल एवं मालिकराम जांगड़े तथा प्रधान आरक्षक साहेब खटकर, आरक्षक अजय राजवाड़े एवं क्रेन चालक रामकुमार चंद्रा, कार्तिक चंद्रा, उमेश भैसना तथा खिलेश्वर चंद्रा आदि के द्वारा लगातार शहर क्षेत्र के पावर हाउस रोड, मुख्य मार्ग, कोसाबाड़ी, निहारिका मार्ग में कार्रवाई की जा रही है।

Spread the word