November 22, 2024

भारी बारिश से बरॉज का जलस्तर 9412.50 फीट पहुंचा

कोरबा 12 सितंबर। रविवार की दोपहर से शुरू हुई बारिश ने रात भर अपने क्रम को बदस्तुर जारी रखा। अभी भी थम थम कर इसके तेवर बने हुए हैं। जिले के सभी क्षेत्रों में हो रही वर्षा ने सभी नदी, नालों के स्तर को बढ़ा दिया। मौजूदा स्थिति में हसदेव बैराज दर्री का जलस्तर 941.50 फीट पर पहुंच गया है। बारिश के असर को ध्यान में रखने के साथ हसदेव जल प्रबंध संभाग के द्वारा नियंत्रण के लिए काम किया जा रहा है।

विभाग के अधिकारी एसएन साय ने बताया कि वर्तमान स्थिति में दायी तट नहर से 3237 क्युसेक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है। जबकि बांयी तट नहर से 3126 क्युसेक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जाना जारी है। बारिश की स्थिति के आधार पर पानी छोडऩे की मात्रा में बदलाव किया जाना संभव होता है। बताया गया कि इस बारिश के सीजन में कई मौकों पर हसदेव बराज के कुछ गेटों को सामान्य स्तर पर खोलने की नौबत आयी। बारिश का सिलसिला अभी बना हुआ है। ऐसे में हसदेव नदी पर पानी का दबाव बढऩे और बैराज में कुल जल भराव क्षमता विरूद्ध ज्यादा संचयन होने पर गेट खोलने की स्थिति निर्मित हो सकती है। बताया गया कि मानसून सीजन के सक्रिय होने से पहले ही नदी के तटवर्तीय इलाके के लोगों को अवगत कराने का काम विभाग करता रहा है। ताकि अतिवृष्टि होने की स्थिति में परिसंपत्ति की सुरक्षा संभव हो सके।

Spread the word