November 22, 2024

कोरबा 12 सितंबर। रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत अपने ससुराल में रहते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आदतन लुटेरा दंपत्ति की रजगामार चौकी पुलिस ने सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। जिन्हें पकडऩे के लिए मुखबिरों का आसपास के इलाके में जाल बिछा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार दीपका थानांतर्गत शक्ति नगर गेवरा निवासी जितेंद्र कुमार वैष्णव उम्र 28 वर्ष पिता विमल वैष्णव तथा उसके साथी कांति प्रसाद पांडेय उम्र 58 को बंधक बनाकर विगत 9 एवं 10 सितंबर की दरम्यानी रात्रि भुलसीडीह से दवाई लेकर लौटते वक्त बेरियर के पास रास्ता रोककर तीन लोगों ने उससे पांच हजार रुपए, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड एवं उसके साथी सुरेंद्र के पास रखे एक हजार रुपए लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग गए थे। भागते समय कांति प्रसाद पांडेय छूट गया था। जिसे एक आरोपी राधेलाल को घटना रिपोर्ट के बाद रजगामार चौकी पुलिस सुरेश जोगी ने पकड़कर मशरूका बरामद कर लिया था जबकि इस मामले में मुख्य सरगना जसराम अगरिया उम्र 25 तथा उसकी पत्नी सुशीला अगरिया उम्र 22 वर्ष फरार हो गए थे। पकड़े गए आरोपी राधेलाल को पुलिस ने न्यायिक रिमांड में जिला जेल दाखिल कर दिया। जबकि अगरिया दंपत्ति अपने निवास केशलपुर के केरकेट्टा बाड़ी स्थित मकान में ताला लगाकर वहां से भाग निकले हैं। इस पूरे मामले के संबंध में जानकारी देते हुए रजगामार चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने बताया कि मुख्य आरोपी जसराम अगरिया पिछले माह ग्राम बुंदेली निवासी मथुरा कश्यप के साथ मारपीट की वारदात को सपत्निक अंजाम दिया था। इसके अलावा उसके विरूद्ध करतला थाने एवं रजगामार चौकी में अन्य मामले भी विचारणीय है। आरोपी आदतन अपराधी एवं शातिर दिमाग का होने के कारण पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता है। इसलिए इस बार उसे पकडऩे के लिए खास मुखबिरों को जगह-जगह लगा दिया गया है। इसके साथ ही अगरिया दंपत्ति को अतिशीघ्र गिरतार कर उन्हें जेल दाखिल कर दिया जाएगा।

Spread the word