November 22, 2024

नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

कोरबा 18 सितम्बर। प्रधानमंत्री मा नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर तथा प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार सेवा पखवाडा के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी तारतम्य में रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर ने भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं भाजपा युवा मोर्चा के सहयोग से अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पहन्दा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें थायरॉइड, ऑस्टियोअर्थराइटिस, लकवा, सर्दी, खांसी, बुखार आदि के मरीजों ने अपना जांच करवाकर दवाइयां भी प्राप्त की।

श्री कंवर ने शिविर में उपस्थित ग्रामीण जनों को मोदी जी द्वारा किये जा रहे कार्यों को बताया एवं उनके योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों से चर्चा की। भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉक्टर देवेंद्र कश्यप एवं जिला संयोजक डॉ संजय वैष्णव ने उक्त मरीजों का इलाज करते हुए बताया कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मनाया जाएगा। युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष किशन साव ने बताया कि माननीय मोदी जी का परचम भारत मे ही नही अपितु पूरे विश्व में लहरा रहा है ऐसे प्रधानमंत्री का जन्मदिन कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा कार्य के साथ मनाया जाना चाहिए। श्री साव ने आगे कहा कि 2 अक्टूबर तक विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण आदि सेवा कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसका लाभ जन सामान्य को मिल सके। शिविर में गांव के वरिष्ठ पुनाऊ राम कुर्रे, तुलाराम भारद्वाज, केंदा राम गोंड़, ब्रजेश रात्रे, नन्द रात्रे, सलीम रात्रे तथा भाजपा कार्यकर्ता सुरेश पैकरा, रविन्द्र सोनी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Spread the word