December 23, 2024

युवा मोर्चा उरगा मण्डल द्वारा रक्तदान कर मनाया गया मोदी जी का जन्मदिन

कोरबा 18 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर तथा प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़े चलाए जाने का निर्णय लिया गया है जिसमें स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता, वृक्षारोपण, रक्तदान इत्यादि सेवा कार्य किया जाना है।

इसी तारतम्य में उरगा बरपाली एवं करतला मंडल तथा धरम ब्लड बैंक चाम्पा के संयुक्त तत्वाधान में उरगा मंडल के ग्राम तिलकेजा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया और उत्साह पूर्वक रक्तदान कर मोदी जी के जन्मदिन को यादगार बनाया। शिविर में पहुंचे विधायक ननकीराम कंवर नेअपने उद्बोधन में श्री नरेंद्र मोदी जी के विश्व भर में फैले कीर्ति का जिक्र करते हुए उन्हें देश के सबसे सफलतम प्रधानमंत्री कहा और उनके द्वारा देशहित में लिए गए निर्णयों को याद दिलाया। मोदी जी के जन्मदिवस को सादगी पूर्ण तथा सामाजिक कार्यों से सार्थक बनाने का आह्वान किया। युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष किशन साव ने समस्त रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया एवं धरम ब्लड बैंक के स्टाफ को इस आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। धरम ब्लड बैंक एवं युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदाताओं को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

उक्त शिविर में क्षेत्र के यशस्वी विधायक ननकीराम कंवर प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉक्टर देवेंद्र कश्यप, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ संजय वैष्णव, भाजपा बरपाली मण्डल अध्यक्ष प्रदीप पटेल, अनुसूचित जनजाति जिला महामंत्री अजय कंवर, युवा मोर्चा जिला मंत्री नरेंद्र बिंझवार, उरगा मंडल प्रभारी प्रवीण उपाध्याय, युवा मोर्चा उरगा मंडल अध्यक्ष किशन साव, महामंत्री शुभम हलवाई, उपाध्यक्ष रविंद्र सोनी, करतला मंडल अध्यक्ष पंकज प्रजापति, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता राममनोहर सोनी, रामनिरंजन जयसवाल, दिनेश कौशिक, गजेंद्र वैष्णव, अशोक प्रजापति, कोषाध्यक्ष राहुल श्रीवास सहित क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word