December 23, 2024

मुख्यमंत्री के उद्घाटन करने से पहले ही टूटा बंगरा घाट ब्रिज का अप्रोज रोड, उठ रहे सवाल

गोपालगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उद्घाटन से ठीक पहले मेगा ब्रिज की अप्रोच सड़क टूट गई। छपरा में बंगरा घाट महासेतु की अप्रोच रोड ध्वस्त हो गई है। इस पुल की लागत 509 करोड़ रुपए है और सीएम नीतीश कुमार आज इसका उद्घाटन करने वाले हैं।

बैकुंठपुर में सारण बांध टूटने की वजह से बंगरा घाट महासेतु की अप्रोच रोड कट गई… महासेतु की अप्रोच सड़क करीब 50 मीटर के दायरे में ध्वस्त हो गई है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दो से अधिक जेसीबी मशीन और सैकड़ों मजदूरों को मरम्मत के काम पर लगाया गया है।

बता दे कि बंगरा घाट महासेतु के छपरा साइड में करीब 11 किलोमीटर और मुजफ्फरपुर साइड में 8 किलोमीटर लंबे अप्रोच सड़क का निर्माण किया गया है। महासेतु और अप्रोच सड़क की लागत 509 करोड़ रुपये आई है।

Spread the word