January 9, 2025

रायपुर : वैन की बोनट पर बोतल रखकर पुलिसकर्मी छलका रहे थे जाम, एसएसपी ने किया निलंबित

रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में तैनात पुलिसकर्मी शराब पी रहे थे। जवान ड्यूटी पर थे।  डायल-112 की गाड़ी में इन्हें गश्त के लिए भेजा गया था। दोनों सिपाही वर्दी में थे और गाड़ी के बोनट पर शराब की बोतल रखकर पार्टी की रहे थे। इस दौरान किसी ने इनका वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वायरल वीडियो एसएसपी अजय यादव के पास भी पहुंचा।

एसएसपी ने तत्काल दोनों सिपाहियों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया । दोनों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिए गए हैं। बुधवार से इस मामले की जांच शुरू हो जाएगी। वीडियो में दिख रहे जवान सुनील चंदेल और हरिशचंद्र नायक हैं। इनके साथ गाड़ी का ड्राइवर भी मजे लूटते दिख रहा है। एक अन्य मामले में भी एसएसपी ने लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की है। अभनपुर में महिला की हत्या के मामले में टीआई और एसआई को नोटिस दिया गया है।

Spread the word