कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में दीवार फांदकर युवक घुसे
कोरबा 23 सितम्बर। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 20 सितंबर की रात कुछ युवक बलात प्रवेश कर गए। हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं उन्हें देखकर डरी सहमी रहीं। किसी तरह छात्राओं ने शोर मचाया तो लड़के वहां से भाग निकले। हॉस्टल में प्रवेश करने वाले युवक नशे में धुत्त थे, जिसकी शिकायत हॉस्टल की अधीक्षिका से अगले दिन छात्राओं ने की, लेकिन मामले को अधीक्षिका ने गंभीरता से नहीं लिया और छात्राओं को भी इसके लिए चेतावनी दी कि यह बात बाहर नहीं जानी चाहिए।
यहां बताना होगा कि उक्त हास्टल की अधीक्षिका गायत्री खांडे हैं। उनके पदस्थापना के दौरान बीते साल हॉस्टल में रहने वाली कुछ छात्राएं बिना सूचना दिए गांव चली गई थीं। जब हास्टल की अधीक्षिका गायत्री खांडे से उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने पहले फोन नहीं उठाया। दोबारा काल करने पर उन्होंने सीधे सीधे बाजार में हूं कहते हुए अभी बात नहीं करूंगी कह दिया। हास्टल की अव्यवस्था के बारे में बताने पर भी उन्होंने कोई जवाब न देते हुए फोन काट दिया।