November 22, 2024

वृद्ध नागरिक कल्याण समिति बालको नगर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन

कोरबा 1 अक्टूबर। बाल्को नगर कोरबा के अनुभव भवन के सभागार में वृद्ध नागरिक कल्याण संघ एवं बालको सेवानिवृत्त मैत्री संघ बालको नगर के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 28 सितंबर 22 दिन बुधवार शाम 6.00 बजे सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि श्री प्रभाकर पांडे आयुक्त नगर निगम कोरबा, श्री हितानंद अग्रवाल पार्षद एवं प्रतिपक्ष नेता विशिष्ट अतिथि, श्री अजय सिंह, प्रभारी हेल्प एज इंडिया, कोरबा तथा के एन सेठ, अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के पवित्र सानिध्य में कार्यक्रम का संचालन श्री पुरुषोत्तम सोनी, महासचिव, वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ, बालको सेवानिवृत्ति संघ बालको नगर, छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिक फेडरेशन द्वारा किया गया।

मंचस्थ वक्ताओं ने वृद्धजनों की शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक दशाओं परिवार व समाज की पूर्व एवं वर्तमान परिस्थितियों का सोदाहरण उल्लेख व परिमार्जन किया गया। मुख्य अतिथि श्री पांडे ने उद्बोधन के दौरान नगर निगम व स्थानीय संबंधित विभागों, प्रशासनिक अधिकारियों की सहायता से वृद्धजनों की सभी समस्याओं का निवारण कराने का आश्वासन दिया तथा स्वयं इसमें अपने रुचि और जीवन के अनुभव साझा किए। कोरबा नगर में शीघ्र ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एक दूसरा वृद्धाश्रम आरंभ करने की योजना की जानकारी दी।
प्रतिपक्ष नेता एवं पार्षद श्री हितनंद अग्रवाल ने वृद्धों को प्रति पल, हर दिन सम्मान देने, स्वास्थ्यए, चिकित्सा, आर्थिक एवं मानसिक मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता बताइए। श्री सेठ ने पांडे जी के द्वारा कहे गए विचारों और उनके आश्वासन वृद्धों हेतु कार्यों का पर आभार व्यक्त किया। श्री अजय सिंह हेल्प एज इंडिया द्वारा वृद्धों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य आर्थिक व सामाजिक समस्याओं के निवारण हेतु राज्य सरकार के साथ संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी।

श्री साहू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं उपस्थित जनों को रात्रि भोज हेतू आमंत्रित किया। ज्ञात हो कि कार्यक्रम का सफल संचालन अनुभव भवन प्रमुख, महासचिव श्री सोनी जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वयोवृद्ध जनों को स्मृति चिन्ह देकर श्री सरकार 87 वर्षीय, श्री लखीराम जी 82 वर्षीय व हरगोविंद ताम्रकार 80 वर्ष का सम्मान किया गया।

Spread the word