July 4, 2024


कोरबा 1 अक्टूबर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एसईसीएल दीपका क्षेत्र में श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर के तत्वावधान में एवं दीक्षा महिला समिति के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजन प्रसाद साह के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया जिसके पश्चात उनके द्वारा स्वयं के रक्तदान के प्रसंगों को साझा करते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है और इससे बड़ा कोई भी दान नहीं होता है। उनके द्वारा अधिक से अधिक संख्या में इस मानव हित के कार्य में जुडऩे का भी आवाहन किया गया। तत्पश्चात क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ यूपी सिंह द्वारा रक्तदान के महत्व व उससे जुड़ी लोगों में फैली भ्रांतियों पर प्रकाश डाला गया। उक्त शिविर को प्रगति नगर डिस्पेंसरी के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें कोरबा के 100 बेड हॉस्पिटल ब्लड बैंक से आये डॉ दुष्यंत चंद्रा व उनकी टीम एवं नेहरू शताब्दी हॉस्पिटल गेवरा से डॉ मिथलेश प्रसाद व उनकी टीम द्वारा विशेष योगदान दिया गया। इस अवसर पर दीक्षा महिला समिति की सदस्याओं के साथ विभागाध्यक्ष, श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि, अधिकारी.कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। एसईसीएल दीपका क्षेत्र अपितु दीक्षा महिला समिति, समाज में इस प्रकार के कार्यों में आग्रणी भूमिका निभाती आ रही है एवं अपने सामाजिक दायित्वों का निरंतर निर्वाहन कर रही है।

Spread the word