October 2, 2024

ध्वनी प्रदूषण करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई

कोरबा 7 अक्टूबर। बुलेट वाहन में फटाकायुक्त साईलेंसर लगाकर शहर में ध्वनी प्रदूषण करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। युवक शराब के नशे में वाहन चना रहा था साथ ही ध्वनी प्रदूषण भी कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद सीएसईबी पुलिस हरकत में आई और वाहन को जप्त करने के साथ ही चालक को हिरासत में लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक बार फिर से कार्रवाई करने का दौर शुरु कर दिया गया है। नशे में मदहोश होकर वाहन चलाने के साथ ही दुपहिया वाहन में ध्वनी फैलाने वाले यंत्र लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सीएसईबी पुलिस को शिकायत मिली थी कि दीपक केशरवानी नामक युवक बुलेट वाहन में फटाकायुक्त साईलेंसर लगाकर शहर में घूम रहा है इतना ही नही वह नशे में भी है। पुलिस ने तत्काल उसे रुकवाया और उसका मुलाहिजा कार्रवाया। डॉक्टरी मुलाहिजे में उसके द्वारा नशे में होने की बात सामने आई जिसके बाद उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और मामला कोर्ट में पेश किया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक के खिलाफ कम से कम 17 हजार रुपयों का जुर्माना लगेगा।

Spread the word