December 23, 2024

विशेष अभियान में फरार वारंटी गिरफ्तार

कोरबा 16 अक्टूबर। प्रभारी एसपी उदय किरण के मार्गदर्शन एवं एएसपी अभिषेक वर्मा तथा नवपदस्थ कोरबा सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यरक्षण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत रजगामार पुलिस ने लंबे समय से फरार आरोपी को न्यायालय द्वारा वारंट जारी किये जाने पर गिरफ्तार कर उसे कोरबा न्यायालय पेश कर दिया।

जानकारी के अनुसार आरोपी हरिशंकर मंझवार पिता बचन सिंह मंझवार दैहानभांटा बुंदेली चौकी रजगामार थाना बालको नगर में निवासरत है। आरोपी लगातार अवैध शराब बिक्री करते चला आ रहा थाए जिसे गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध 34.1 क,ख आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसके विरूद्ध प्रकरण विचारण के लिए कोरबा न्यायालय पेश किया गया था। आरोपी न्यायालय में पेशी तारीख को उपस्थित न होकर लंबे समय से फरार चल रहा था। इस बीच कोरबा एसपी का कार्यकारी बतौर प्रभार संभाल रहे उदय किरण ने सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को फरार वारंटियों को पकडऩे के लिए निर्देश जारी किया था। इसी कड़ी में रजगामार चौकी प्रभारी सुरेश जोगी एवं उनके मातहतो द्वारा फरार वारंटी को मुखबीर से मिली सूचना पर पकड़कर उसे न्यायालय पेश कर दिया गया।

Spread the word