December 4, 2024

सीएमडी ने किया कोयला खदान का निरीक्षण

कोरबा 28 अक्टूबर। सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा तड़के कुसमुंडा माईन में उतरे। उनके साथ निदेशक तकनीकी संचालन एस के पाल मौजूद थे। साथ में एसईसीएल के तीनों मेगा परियोजनाओं के अनुभवी महाप्रबंधकों की टीम शामिल रही। सबसे पहले कंट्रैक्शूअल पैच पहुँची तथा एक एक कर गोदावरी, नारायणी व नीलकंठ पैच का निरीक्षण किया। तदोपरांत, डिपाट्र्मेंटल पैच वेस्टर्नए कैट एवं बरकुटा के कार्य.संचालन का अवलोकन किया गया। खदान में हीं उत्पादन एवं डिस्पैच को बढ़ाए जाने की रणनीति की विस्तृत समीक्षा की गई तथा उसमें बढ़ोतरी हेतु सीएमडी एसईसीएल ने आवश्यक निर्देश जारी किए।

Spread the word