July 2, 2024

शीघ्र काउंसलिंग कर पदोन्नति आदेश जारी करने संयुक्त कलेक्टर और डीईओ को सौंपा ज्ञापन

कोरबा 28 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को प्रधान पाठक काउंसिल समिति के अध्यक्ष व संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी और जिला शिक्षा अधिकारी गोवर्धन प्रसाद भारद्वाज से मिलकर प्रधान पाठक काउंसलिंग हेतु सुझाव व तर्क पूर्ण अपना पक्ष रखकर काउंसलिंग प्रक्रिया अति शीघ्र पूर्ण करने की मांग मजबूती से किया गया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूतए प्रदेश संयुक्त सचिव कन्हैया लाल देवांगन के विशेष उपस्थिति एवं जिलाध्यक्ष मनोज चौबे के नेतृत्व में प्रधान पाठक काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष व संयुक्त कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चर्चा करते हुए मांग रखा गया कि पद रिक्त होने पर पात्र वरिष्ठ सहायक शिक्षक को उसी संस्था में बिना काउंसलिंग के सीधे पदांकन किया जाए। शेष पात्र सहायक शिक्षकों का काउंसलिंग कर उसे संबंधित संकुल,ब्लॉक में प्राथमिकता क्रम से पदांकन किया जाए। ब्लॉक में अतिशेष होने पर नजदीक के ब्लॉक में पदांकन किया जावे। 14 अक्टूबर को पदोन्नत आदेश जारी हुआ था अतरू काउंसलिंग पश्चात 14 अक्टूबर की तिथि से पदोन्नति आदेश जारी किया जावे ताकि संभाग में वरिष्ठता प्रभावित ना हो। संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार पदांकन किया जावे। विकलांग महिलाए पुरुष को यथा संभव प्राथमिकता दिया जावे आदि महत्वपूर्ण पक्ष रखा गया।

छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि काउंसलिंग समिति में आंशिक बदलाव किया गया। संबंधित उच्चाधिकारी द्वारा निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र पदोन्नति आदेश जारी करने ठोस आश्वासन संघ के पदाधिकारियों को मिला। फेकू राम कौशिक सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला रामपुरएहनुमान सिंह राजपूत प्राथमिक शाला बांदापाराएजयवर्धन दास महंत प्राथमिक शाला देवरी,पंचराम कैवर्त प्राथमिक शाला कूरेशर नागोई जैसे कई सहायक शिक्षकों को जिले के अंदर हुए प्रशासनिक स्थानांतरण किया गया। जिससे केई शाला शिक्षक विहिन व एकल शिक्षक हो गए अतरू ऐसी स्थिति में उक्त आदेश स्थगित कर मूल शाला में कार्य करने के लिए संबंधित उच्चाधिकारी से चर्चा किया गया। प्रधान पाठक पदोन्नति काउंसलिंग हेतु अपने पक्ष रखने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, प्रदेश संयुक्त सचिव कन्हैया लाल देवांगन, जिलाध्यक्ष मनोज चौबे, प्रदीप जयसवाल, बुद्धेश्वर सोनवानी, पुष्पा राठौर, जय कमल, नीलेश साहू आदि उपस्थित रहे।

Spread the word