December 23, 2024

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों से आवेदन 4 नवम्बर तक

कोरबा 02 नवम्बर 2022. मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सी.जी.बोर्ड , सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों की चयनित सूची राज्य कार्यालय से जिला शिक्षा कार्यालय को प्राप्त हो गई है। जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा श्री जी.पी. भारद्वाज ने बताया कि सर्व संबंधित शासकीय, अशासकीय संस्था प्रमुखों को चयनित विद्यार्थियों से संपर्क कर चार नवम्बर तक आवेदन पूर्ण कर आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी में जमा करने के निर्देश दिये गये है। चयनित विद्यार्थी के अतिरिक्त अन्य किसी विद्यार्थियों से मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन का आवेदन जमा नही लेने और ना ही जिला कार्यालय में भेजने के निर्देश दिये गये है।

Spread the word