November 21, 2024

उद्यमी जागरूकता शिविर का आयोजन 3 नवम्बर को पाली में

कोरबा 02 नवम्बर 2022. जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अंतर्गत विभागीय योजनाओ के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन तीन नवम्बर को किया जायेगा। यह शिविर मंगल भवन पाली में सुबह 11 बजे से लगेगा। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोरबा ने बताया कि शिविर के माध्यम से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढावा देने के उद्देश्य से विभागीय योजनाओ का प्रचार प्रसार किया जायेगा। जागरूकता शिविर में इच्छुक युवक-युवतियां शमिल होकर योजनाओ की जानकारी ले सकते हैं। विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री खाद्य सूक्ष्म उद्यम उन्नयन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत जिले के ऐसे युवक-युवतियों उद्यमी जो स्वयं का व्यवसाय या उद्यमी स्थापना के लिए अनुदानित ऋण का लाभ लेने के लिए इच्छुक है, वह शिविर में शामिल होकर जानकारी प्राप्त हो सकते हैं। सभी इच्छुक युवक-युवती या उद्यमी निर्धारित तिथि और समय में आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड राशन कार्ड बैंक पासबुक जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र व शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र सहित जागरूकता शिविर में शामिल हो सकते हैं।

Spread the word