November 21, 2024
हर दिन

*गुरुवार, शुक्ल पक्ष दशमी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार तीन नवम्बर सन दो हजार बाईस*

*देश में आज -कमल दुबे*

• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कोहिमा युद्ध कब्रिस्तान में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी और किगवेमा गांव का दौरा करेंगी जहां राष्ट्रपति ग्राम परिषद के सदस्यों और स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगी

• राष्ट्रपति मुर्मू आइजोल में मिजोरम विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी और मिजोरम में शिक्षा संबंधी विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी

• राष्ट्रपति मुर्मू मिजोरम सरकार द्वारा उनके सम्मान में राजभवन, आइजोल में आयोजित होने वाले नागरिक स्वागत समारोह में भी शामिल होंगी

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

• पीएम मोदी सीवीसी के नए शिकायत प्रबंधन प्रणाली पोर्टल का शुभारंभ करेंगे

• केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री, निर्मला सीतारमण, ओबेरॉय, होटल नई दिल्ली में दोपहर 3:20 बजे वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी की अगली किश्त शुरू करने के लिए समारोह में बतौर मुख्य अतिथि होंगी शामिल 

• भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) अपनी निर्धारित बैठकों के बाहर, अपने पहले मुद्रास्फीति लक्ष्य चूक पर चर्चा करने के लिए बैठक करेगी, जिसके लिए सरकार को एक पत्र लिखने की आवश्यकता होगी

• छह राज्यों में सात विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान, 6 नवंबर को होगी  मतगणना

• प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए करेगा समन

• एनई एग्री एक्सपो कॉम्प्लेक्स, दीमापुर में आयोजित होगा नेशनल इनोवेट, इंटीग्रेट एंड एक्सपैंड ट्रेड फेयर 2022

• कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय (यूएएस), बेंगलुरु, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के सहयोग से नाइक भवन, गांधी कृषि विगनन केंद्र, विगनन केंद्र, बेंगलुरु में यूएएस परिसर में चार दिवसीय कृषि मेला-2022 का आयोजन करेगा

• निमहंस (NIMHANS) बेंगलुरु में अपनी तरह के पहले ‘मानसिक स्वास्थ्य संथे’ की करेगा मेजबानी

• कोहिमा में नॉर्थ ईस्ट ब्यूटी पेजेंट ऑर्गनाइजेशन (एन ई बी पी ओ) द्वारा शुरू किए गए मिस नॉर्थ ईस्ट के पहले संस्करण की मेजबानी करेगा नागालैंड

• 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2022 के हिस्से के रूप में राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस आज और 4 नवंबर को शिलॉन्ग कॉलेज के सभागार में आयोजित होगी

• दल खालसा कपूरथला में एक ‘मार्च’ आयोजित कर 1984 के सिख विरोधी दंगों के 38 साल का निरीक्षण करेगा

• तीन दिवसीय धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 (DIFF) धर्मशाला में होगा शुरू

• टी20 विश्व कप 2022 का 36वां मैच सुपर 12 के ग्रुप 2 (एन) में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिडनी में दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word