December 23, 2024

10 गुना कम खर्च में मिल रही मेडिकल शिक्षा: 18 छात्रों ने लिया एडमिशन, एक साल की फीस 50 हजार

कोरबा 08 नवम्बर। एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र प्राइवेट कॉलेज की अपेक्षा मेडिकल कॉलेज में कम खर्च में पढ़ाई पूरी कर लेंगे। दरअसल एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के लिए छात्रों को निजी मेडिकल कॉलेज में 5 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च उठाना पड़ता है, वहीं सरकारी कॉलेज में यह फीस बहुत ही कम पड़ती है। निजी कॉलेज में जहां एक साल का खर्च 5 लाख रुपए से अधिक है, वही सरकारी में 50 हजार रुपए देना पड़ता है।

कोरबा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में 100 सीट के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।यहां भी 40 हजार रुपए ट्यूशन फीस व 10 हजार रुप, अन्य फीस ली जा रही है, जिसमें हॉस्टल खर्च जुड़ा हुआ है। कॉलेज में सेंट्रल कोटा से 3 छात्रों ने पहले ही एडमिशन लिया है, वहीं स्टेट कोटा में सीट मिलने के बाद शनिवार के बाद रविवार को भी छुट्टी के दिन कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया जारी रही। डीन डॉ.अविनाश मेश्राम और संयुक्त संचालक डॉ गोपाल कंवर की मौजूदगी में छात्रों के दस्तावेजों की स्क्रूटनी और एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाती रही। सुबह से लेकर देर शाम तक चली प्रक्रिया के दौरान चयनित 18 छात्र पहुंचे, जिन्होंने एडमिशन लिया। चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत स्टेट कोटे के पहले राउंड के चयनित छात्रों को उन्हें जिन कॉलेज में सीट आबंटित की गई है वहां 8 नवंबर तक पहुंचकर दस्तावेजों की स्क्रूटनी करानी होगी। वहीं 9 नवंबर तक एडमिशन लेना होगा। उक्त अवधि तक एडमिशन नहीं लेने पर वे अगले राउंड के लिए चले जाएंगे।

Spread the word