July 4, 2024

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी: मीटिंग में लिये कई निर्णय, समस्याओं को लेकर 25 नवंबर को धरना प्रदर्शन कर जिलाधीश को सौंपेगे ज्ञापन

कोरबा 08 नवम्बर। कोरबा। गत 7 नवम्बर को महान अक्टूबर क्रांति अर्थात बोल्शेविक क्रांति के 103वीं वर्षगांठ पर ढेलवाडीह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की मीटिंग शाम 5.00 बजे प्रारंभ हुई, जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का ब्रांच गठन करना, शिक्षा, चिकित्सा नि:शुल्क व सबके लिए सामान्य किया जाए। कोरबा जिले को प्रदूषण मुक्त किया जाए इस हेतु निर्णय लिया गया कि विभिन्न पावर प्लांट से निकले राख का परिवहन खुले ट्रकों के स्थान पर बलकार के द्वारा किया जाना सुनिश्चित करने हेतु कोरबा जिलाधीश को पत्र प्रेषित किया जाए। सड़क, बिजली, पुल, रोजगार पर विस्तार से चर्चा हुआ।

निर्णय हुआ कि इस माह में डेलवाडीह, सिंधाली,बगदेवा में ब्रांच गठन किया जाएगा, कोरबा एवं राज्य की जन समस्याओं को लेकर 25 नवंबर को धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधीश को ज्ञापन दिया जाएगा। इस मीटिंग में उपस्थित जिला सचिव पवन कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष कामरेड धर्मेंद्र तिवारी, कामरेड प्रमोद सिंह, कामरेड संतोष कुमार, कामरेड संजय सिंह, कामरेड सूर्यकांत साहू, कामरेड मनोरंजन साहू, कामरेड दिनेश बंजारे, कामरेड लोकेश साहू, कामरेड मुकेश यादव, कामरेड रामायण यादव कामरेड अरुण मधुकर, कामरेड आकाश सूर्यवंशी, कामरेड एल आर कश्यप, कामरेड प्रमोद धर दीवान, कामरेड लंबोदर, कामरेड गणेश साहू आदि उपस्थित रहे।

Spread the word