November 27, 2024

गोधन न्याय योजना से ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति हो रही मजबूत

० जिले की महिलाओं ने वर्मी खाद बेचकर कमाए आठ लाख 27 हजार रुपये
० गोठान बन रहे हैं आजीविका संवर्धन के केंद्

कोरबा। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना से जिले की महिलाएं गांव में ही गुजर बसर करके लाखों रुपये कमा रही हैं। गांव में ही रहकर लाखों में आय अर्जित करने के सपने को विकासखंड पाली के निरधि गांव की महिलाएं साकार कर रही हैं। गांव में विकसित गोठान में गंगा स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने वर्मी खाद बेचकर आठ लाख 27 हजार रुपये आय अर्जित किया है। समूह की महिलाओं ने गोठान में 2107 क्विंटल वर्मी खाद बना कर बेचा है, जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। वर्मी खाद से लाभ पाकर ग्रामीण महिलाएं खुश हैं। कलेक्टर संजीव कुमार झा जिले में गोधन न्याय योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए योजना की सतत समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही योजना के गंभीरता पूर्वक संचालन के लिए सतत मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। इसके आशातीत परिणाम फील्ड में देखने को मिल रहे हैं।
सीईओ जिला पंचायत नूतन कुमार कंवर ने बताया कि गोधन न्याय योजना से जहां शहरी और ग्रामीण लोगों को दो रुपये प्रति किलोग्राम में गोबर बेचकर आर्थिक लाभ मिल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर स्व-सहायता समूह की ग्रामीण महिलाएं गुणवत्तापूर्ण जैविक खाद बनाकर इसे बेचकर लाखों रुपये का लाभ अर्जित कर रहीं हैं, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। गंगा स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष सावित्री यादव ने बताया कि उनके समूह में 10 महिला सदस्य हैं। वह सभी गोठान में खरीदे गए गोबर से वर्मी खाद तैयार करती हैं। उन्होंने बताया कि वर्मी खाद तैयार करने के लिए उन्हें कृषि विभाग से प्रशिक्षण भी दिया गया है। उसके बाद उन्होंने का खाद तैयार करना प्रारंभ किया। यादव ने बताया कि उनके समूह ने अब तक 2667 क्विंटल खाद को तैयार किया है, जिसमें से 2107 क्विंटल खाद बेच कर बेचकर 8.27 लाख रुपये कमाए हैं। उन्होंने बताया कि कि अभी बैंक से पांच लाख रुपये निकालकर सभी महिला सदस्यों ने आपस में 50-50 हजार रुपये अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बांट लिए हैं। शेष पैसा बैंक में जमा है। उन्होंने बताया कि गोधन न्याय योजना से समूह की महिलाओं को स्वरोजगार के नए अवसर मिले हैं जिससे गांव में ही खरीदे गए गोबर से खाद बनाकर आवक हो रही हैं। गांव में ही स्वरोजगार मिलने से हम महिलाएं आर्थिक विकास की ओर अग्रसर है। यादव ने कहा की यह योजना ग्रामीण महिलाओं की जीवन में खुशियों का वरदान लेकर आयी है।

Spread the word