December 23, 2024

छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ की बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा


कोरबा। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ की बैठक रविवार 4 दिसंबर को शाम 6.30 बजे संघ कार्यालय कोरबा पूर्व में हुई। इस दौरान वर्ष 2022 की सदस्यता दौरा, आवासीय कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था, कर्मचारियों की समस्याएं, वर्तमान में फंड की स्थिति, उत्पादन कंपनी में क्लब मेम्बर बनने तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही भारतीय मजदूर संघ की 10 व 11 दिसंबर को प्रदेश स्तर पर दो दिवसीय महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी बाजार कोरबा में प्रस्तावित है, जिसमें कार्यक्रम व्यवस्था का दायित्व बिजली कर्मचारी संघ को है। वितरण ईकाई के सचिव यशवंत राठौर ने कोरबा जिले के बिजली कर्मचारी संघ के सभी सदस्यों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया। बैठक की अध्यक्षता रामबाबू गंधर्व, सभापति जी.पी. राजवाड़े एवं संचालन सचिव यशवन्त राठौर तथा आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश गांधी गुप्ता ने किया। इस दौरान एस.आर. खूंटे, लोचन दास महंत, पूर्णिमा साहू, संदीप राठौर, गजेन्द्र कौशिक, बसंत पटेल, भानू साहू तथा कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।

Spread the word