November 22, 2024

तिवरता में कबाड़ से जुगाड़ व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

हरदीबाजार। छात्रों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि बढ़ाने एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत करने हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिवरता में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत शनिवार को विद्यालय प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी एवं कबाड़ से जुगाड़ का सदनवार आयोजन किया गया। इसमें उच्चतर माध्यमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के छात्रों ने बढ़चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के प्राचार्य जे.एल. राज ने प्रतियोगिता में प्रथम भुनेश्वरी साहू व संदीप कुमार, द्वितीय तारा यादव व प्रिया एवं तृतीय कुमकुम व प्रिया को पुरस्कृत कर सभी सदन प्रभारियों को शुभकामनाएं दी। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक वी.के. कुर्रे, पी.पी. वर्मा, ममता यादव, इंदु कश्यप, अंजना कंवर, किरण बाला साहू, गीतांजलि टेकाम, भूपेश्वरी कंवर, गेंदराम यादव सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

Spread the word