December 23, 2024

नुनेरा में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

हरदीबाजार। विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम नुनेरा में अमित जांगड़े की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, सरपंच मुकेश श्रोते सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति की में किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रघुराज सिंह उइके, भाजयुमो महामंत्री तारकेश्वर पटवा, विजय तंवर, सुकालू पटेल, जयराम गोंड़, कादिर हुसैन, कृष्णा अहीर, धनेश्वर साहू आदि उपस्थित रहे।

Spread the word