December 23, 2024

सराईपाली पहुंचने पर विधायक कंवर का कर्मा व सुआ नृत्य से स्वागत

हरदीबाजार। उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के ग्राम पंचायत बोईदा के मोहल्ला सराईपाली पहुंचने पर कर्मा व सुवा नृत्य से भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन, मां शाकंभरी मंच निर्माण, पुलिया निर्माण, नवा तालाब के पास मंच निर्माण एवं दुर्गा मंदिर के पास सेड निर्माण कार्यों स्वीकृति विधायक कंवर प्रदान करेंगे। इस अवसर पर बीज निगम सदस्य रमेश अहीर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष जनक राम पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री कौशल श्रीवास, राजकुमार मरावी, जिला संगठन सचिव घासीराम नायक, ग्राम अध्यक्ष पटेल समाज भागवत प्रसाद पटेल, जनाराम पटेल, श्रवण पटेल, कन्हैया पटेल, संतराम पटेल, गजेराम पटेल, प्रमोद पटेल, रामशरण पटेल, रामाधारी पटेल, रवि पटेल, मोतीलाल पटेल, खम्हन पटेल, रामस्वरूप पटेल, पांचो बाई पटेल, मलेशिया, गंगोत्री पटेल, नंदनी पटेल, सुमित्रा, प्रताप कंवर, चित्रपाल श्रीवास, रामकुमार पटेल, गोरेलाल पटेल, संतोष पटेल, जोधीराम पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्राम के लोग उपस्थित थे।

Spread the word