November 23, 2024

यह द्रुत गति का खेल है, जिसके सभी खिलाड़ी साहसी : राजकिशोर

????????????????????????????????????????????????????????

0 शासकीय ईवीपीजी में राज्य स्तरीय खो-खो स्पर्धा का शुभारंभ, महापौर रहे मुख्य अतिथि
कोरबा। उच्च शिक्षा विभाग की ओरसे शासकीय इं.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता पुरुष वर्ग का शुभांरम छत्तीसढ़ महतारी पर माल्यार्पण, राजगीत एवं महाविद्यालय के कुलगीत से किया गया। सोमवार सुबह 11 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि दिनेश सोनी अध्यक्ष जनभागीदारी समिति थे।
मुख्य अतिथि महापौर राजकिशोर ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह द्रुत गति का खेल है एवं सभी खिलाड़ी साहसी हैं। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को अनेक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, जिससे खेलों को प्रोत्साहन मिल रहा है। विशिष्ट अतिथि दिनेश ने इस आयोजन के लिए महाविद्यालय एवं प्रदेश सरकार को आभार प्रेषित करते हुए कहा कि यह गर्व का विषय है कि कोरबा जिला में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। निश्चित ही इससे उत्कृष्ट खिलाड़ी चयनित होकर हमारे सामने आएंगे। छत्तीसगढ़ शासन के पर्यवेक्षक डॉ. जितेन्द्र शुक्ला, अन्य अतिथियों एवं क्रीड़ाधिकारियों, टीम प्रबंधकों की उपस्थिति में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सक्सेना ने पुष्प गुच्छ से किया। विशिष्ट अतिथि का स्वागत डॉ. साधना खरे ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 33 जिलों को 10 सेक्टरों में विभजित किया गया है। इन 10 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, इनमें जांजगीर, बलौदा बाजार, बस्तर, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, सरगुजा, बिलासपुर एवं कोरबा सेक्टर की टीमें शामिल हैं।

Spread the word