October 2, 2024

नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाई वितरण शिविर से 387 हुए लाभान्वित

सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स का ग्राम तिवरता में आयोजन
कोरबा। सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स की ओर से विश्व मानवाधिकार सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में ग्राम तिवरता में नेहरू शताब्दी हॉस्पिटल गेवरा परियोजना एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 387 लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक एस.के. मोहंती ने बताया कि आसपास के ग्राम में एसईसीएल की ओर से हमेशा सामाजिक कार्य किये जाते रहे हैं और आगे भी जरूरतमंद को चिकित्सा एवं दवाई उपलब्ध किया जाएगा, यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। समाजसेवी निर्मल मरकाम ने बताया कि हम सब मिलकर इस क्षेत्र को विकास की ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। इसके लिए आसपास के क्षेत्रों पर एसईसीएल को और ध्यान देना होगा। सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय महामंत्री मो. वहीद सिद्दीकी ने बताया कि हमारी संस्था लोगों के अधिकारों के लिए काम करती है एवं हम सब आपस में मिलकर काम करने में विश्वास रखते हैं तथा आसपास के क्षेत्र में हम इसी तरह के कार्य निरंतर जारी रखेंगे। इस अवसर पर डॉ. डीके झा, संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गणपत चौहान एवं प्रदेश महामंत्री तनवीर अहमद ने भी अपने विचार प्रकट किए। सभी चिकित्सक एवं स्टाफ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर नेहरू शताब्दी हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ. डीके झा, डॉ. अनुज मोहन, डॉ. चेतन, फार्मेसिस्ट दिलीप कुमार कंवर, स्वास्थ्य केंद्र पाली के डॉ. सीएस कंवर, डॉ. रामकुमार श्रीवास, सीएचओ साधना अनंत, सुपरवाइजर आरपी दुबे एवं एसआर साहू एवं स्टाफ संजीता कंवर, शकीला सोनवानी एवं तुलसी, सरपंच एवं सरपंच के साथ अशोक धुल्यानी, राजकुमार धुल्यानी, संस्था से जेके शर्मा, फरियाद अली, हेमचंद्र सोनी, तारकेश्वर मिश्रा, पंकज सिंह, नौशाद अली, केके डाहट, राजेश सिंह, अब्दुल रहमान का विशेष योगदान रहा।

Spread the word