रक्तदान के लिए कृपा फाउंडेशन को मिला राज्य स्तरीय सम्मान
कोरबा। ओम साई रक्तदाता समिति जरही भटगांव जिला सूरजपुर की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय समान समारोह में रक्तदान के क्षेत्र में वर्ष 2005 से अनवरत् कार्यरत संस्था कृपा फाउंडेशन कोरबा की सेवाओं को राज्यस्तरीय सम्मान से नवाजा गया। मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व क्षेत्रीय विधायक संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, नगर पंचायत अध्यक्ष सूरजदास गुप्ता ने सम्मानित किया। 25000 रक्तदाताओं की टीम के साथ कृपा फाउंडेशन ने अब तक 12 लाख से ज्यादा यूनिट रक्तदान कराया है। इस अवसर पर सम्मान लेते हुए संस्था के संस्थापक डॉ. निखिल अग्रवाल ने इस सम्मान का पूरा श्रेय अपने पिता स्व. गोपाल अग्रवाल की प्रेरणा को देते हुए उन्हें समर्पित किया है। पूरे टीम सदस्य व सभी रक्तदाताओं की नि:स्वार्थ मानव सेवा के प्रति आभार जताया है। कार्यक्रम में राज्य भर से आये 22 विभिन्न एनजीओ ने हिस्सा लिया, जिनमें कृपा फाउंडेशन भी शामिल रही।