मादा भालू की लाश मिलने से वन विभाग में मचा हड़कंप
कोरबा। कटघोरा वनमंडल में मादा भालू की लाश मिलने से वन विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों से मिली सूचना पर मौका स्थल में पहुंची टीम ने मौत के कारणों की विवेचना शुरू कर दी है।
कटघोरा वनमंडल के पाली रेंज के लाफा गांव में कौशिक फार्म हाउस के पास एक मादा भालू की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। ग्रामीणों ने सुबह जब भालू की लाश देखी तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। भालू के शव मिलने की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। भालू की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। 2 दिन पहले ही कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में ही एक मादा भालू अपने शावक के साथ एक ग्रामीण के घर में घुस गई थी। वन विभाग की टीम ने 15 घंटे मशक्कत के बाद किसी तरह दोनों भालू को बाहर निकाला था। अब इस घटना के बाद भालू की मौत का मामला सामने आ गया है। प्रथम दृष्टया मादा भालू की मौत दुर्घटना से होने की आशंका जाहिर की जा रही है। किसी भारी वाहन की चपेट में आने से भालू की मौत हुई होगी। बहरहाल चिकित्सकों की टीम मौत के कारणों की विवेचना कर रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पोस्टमार्टम उपरांत मृत मादा भालू का अंतिम संस्कार किया गया।