मुढ़ाली में बूगी-वूगी डांस का लोगों ने उठाया आनंद
हरदीबाजार। जिले के सूदूर अंचल में स्थित ग्राम मुढ़ाली में आल इंडिया डांस चैंपियनशिप बूगी-वूगी के 9वें संस्करण का सामपन हुआ। इसमें छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अंचल के लगभग 4000 से अधिक लोगों ने रातभर कार्यक्रम का आनंद लिया।
सर्वप्रथम मां सरस्वती व भारत माता की पूजा अर्चना कर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कोरबा के सह जिला कार्यवाह अजय कुमार दुबे, प्यारेलाल आदिले, ब्रम्हानंद राठौर, दामोदर राठौर समेत अन्य अतिथियों ने स्पर्धा का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के निर्णायक छत्तीसगढ़ के प्रमुख डांसर मितेश राय, प्रमुख गायिका लक्ष्मी करियारे व गायक सूरज श्रीवास एवं रूपेश चौहान रहे। कार्यक्रम में राजेश राठौर, मनोज राठौर, अंकुश जायसवाल, अतुल सराफ, शिवम राठौर, जनपद सदस्य, सरपंच ग्राम पंचायत मुढ़ाली, गांव के धर्मेंद्र राठौर, धरमलाल राठौर, तुलाराम राठौर, लखन राठौर, श्रवण कुमार कश्यप, रमेश यादव शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में ग्राम मुढ़ाली के नवयुवक समिति के सुनील राठौर, अजय राठौर, नारायण राठौर, छोटू राठौर, धनंजय दास, रघु यादव, मनीष समेत युवा टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।