December 23, 2024

दीपका खदान से कोयला चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

0 अलग-अलग 2 प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से कुल 5 टन कोयला बरामद
हरदीबाजार। पुलिस ने दीपका खदान से कोयला चोरी करने वाले 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कुल 5 टन कोयला बरामद किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग का पिकअप वाहन में दीपका खदान किनारे ग्राम दर्राखांचा हरदीबाजार के पास कोयला चोरी कर लोड कर रहे हैं। सूचना पर मौके पर दबिश दी गई। वहां पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 बीए 4316 में दो व्यक्ति कोयला लोड कर रहे थे, जिनका नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम सुमंत पटेल पिता कार्तिक पटेल (25) साकिन करनौदा भांठापारा जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम उरगा भैसमा रोड लालमाटी हाउसिंग बोर्ड कोरबा व देवनारायण यादव पिता श्याम लाल यादव (23) साकिन अमगांव दर्राखांचा चौकी हरदीबाजार बताये। उनके कब्जे से पिकअप वाहन में भरा लगभग 2.5 टन कोयला के संबंध में वैध दस्तावेज अथवा बिल पेश करने पर उसे चोरी के होने की प्रबल संभावना पर जब्त किया गया। वहीं एक अन्य कार्रवाई में दीपका बाइपास में घेराबंदी कर पिकअप क्रमांक सीजी 12 एएन 4156 को पकड़ा गया। पिकअप में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम मुकेश पटेल पिता परमेश्वर पटेल (24) साकिन खपरीडीह गिधौरी थाना बलौदा बाजार जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम उरगा थाना उरगा तथा ड्राईवर के बगल में बैठी महिला से पूछताछ करने पर अपना नाम अनामिका सिंह कंवर (39) साकिन अमगांव हरदीबाजार बताया। पिकअप वाहन में लगभग 2.5 टन कोयला लोड था, जिसके संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर उसे चोरी का होना मानकर जब्त किया गया। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है।

Spread the word