December 23, 2024

एम.जी.एम. स्कूल बालको में लगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

कोरबा। एम.जी.एम. विद्यालय बालको में ई.एस.आई.सी. कोरबा के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सकीय जांच शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ फॉदर जेफिन वर्गीस उपाध्यक्ष विद्यालय समिति, फादर पाल पी थामस प्राचार्य एम.जी.एम.विद्यालय बालको व सोनू बरनवाल असिस्टेंट डायरेक्टर ई.एस.आई. सी.कोरबा के उपस्थिति हुआ। शिविर में कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी बच्चे व उनके अभिभावकों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया साथ ही निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई । इस अवसर पर ईएसआईसी से डॉ. विनय मिश्रा, डॉ गायत्री, डॉ. निर्मला व डॉ. रवि उपस्थित रहे। विद्यालय के बच्चों व अभिभावकों ने शिविर का लाभ प्राप्त किया। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी शिविर का लाभ उठाया और अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। विद्यालय समिति ई.एस. आई.सी.कोरबा का आभार जताया है।

Spread the word